ग्रामीण क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध कच्ची शराब की बिक्री जोरों से......।

 



कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) आबकारी विभाग  की उदासीनता के चलते जमकर ग्रामीण इलाकों मे अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है, चैतमा ही नहीं आसपास के गावों में महुआ शराब बन और बिक रही है,ग्रामीण इलाकों मे आबकारी विभागीय अधिकारियों के सह पर 150से 200 रूपये प्रति लीटर की दर से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है,वहीं  विभागीय उदासीनता के चलते अवैध शराब विक्रेताओ मे डर भय खत्म हो गया, अवैध शराब विक्रेता बिना डर के खुले आम बिक्री कर रहे, मानो विभाग की मोन सहमति हो,ग्रामीण इलाकों मे शाम होते ही शराब प्रेमियों का जमवडा लग जाता है,मदिरा प्रेमी अन्य ग्रामों से भी यहाँ शराब का सेवन करने आते है, 5लीटर छूट का फायदा उठाकर ज्यादा शराब बनाया और बेचा जा रहा है मगर आबकारी विभाग की उदासीन है, ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, क्षेत्र के गांव - गांव में अवैध महुआ के शराब बनाए और बेचे जा रहे हैं,ग्राम पंचायत चैतमा के कई वार्डों मे बेखौफ अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, सुबह से लेकर देर रात तक शराब लेने वालों की भीड़ जुटी रही है,इसके बावजूद आबकारी विभाग शराब बेचने वालों के खिलापᆬ कार्रवाई नहीं कर पा रही है, वहीं दूसरी ओर रोजाना अवैध शराब विक्रेता लाखों रूपये तक का अवैध शराब खपा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां रोजाना 150से 200रूपये प्रति लीटर के हिसाब से अवैध शराब ग्राहकों को परोसा जा रहा है, आबकारी विभागीय उदाीनता के चलते रोजाना राज्य शासन को हजारों रूपये का राजस्व का भी नुकसान कर रहे है क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब की शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा संबंधित आबकारी विभाग के अधिकारियों से की भी जा चुकी है पर इसके बाजवूद  स्थिति जस की तस है,यहां विभागीय उदासीनता के चलते बेखौफ कच्ची शराब की ब्रिकी जारी है।

Post a Comment

0 Comments