कुम्हारी बॉलीबाल टूर्नामेंट स्वर्गीय शिव दादा स्मृति का हुआ समापन - राजनगर टीम फाइनल जीती....।




संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) मरवाही ग्राम (कुम्हारी) में शिव दादा के स्मृति में बॉलीबाल टूर्नामेंट का आज हुआ फाइनल मैच जिसमें राजनगर की टीम रही विजयी।तीन दिवसीय बॉलीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन बेहद भव्य रहा। समापन समारोह में मरवाही मुख्यकार्यपालन अधिकारी राहुल गौतम मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल शुभम पेन्द्रों जिला पंचायत सदस्य मरवाही जनपद सदस्य उमा पाव कुम्हारी सरपंच सहसराम वाकेरे पूर्व सरपंच पुनीत प्रधान हुए शामिल।


विदित है कि जीपीएम जिला में खासकर मरवाही आस पास के क्षेत्र में क्रिकेट बेहद लोगप्रिय है।पर अभी कुछ वर्षों में युवाओं में बॉलीबाल खेलने में रुचि बढ़ी है।

विदित है कि फाइनल मैच बेहद रोमांच से भरा रहा ' राजनगर और टेंगन माढा के मध्य हुआ ,मैच में राजनगर की टीम विजय रही।।

अतिथियों ने खिलाड़ियों को हर्षवर्धन करते हुए कहा कि

 आयोजनकर्ता को सभी ने शुभकामनाएं दी और कहा कि  ' ऐसे ही आयोजनों से युवा टैलेंट को बाहर निकलते है  ' सब ने  स्टेडियम को विकसित करने की बात कह प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब वो समय आ गया है कि ' हम नए युवा प्रतिभावान लड़को को आगे लाये उनकी मदद करें  ' ताकि वो बड़े स्तर पर खेल सके।

खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है।


' co राहुल गौतम ti अनिल अग्रवाल शुभम पेन्द्रों ने अपने विचार रखा।

समिति में कुलदीप सिंह ओट्टी सूरज यादव हेमन्त राय सुनील प्रजापति रवि यादव तुलेस्वर गोलू राय दिलीप राय विनय राय रमेश पाव ललित ओटावी पिंटू पाव प्रकाश कस्यब राकेश यादव नंद लाल रवि राय कान्हा जमुना यादव दीपेश प्रजापति जितेंद्र राय एवंम ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments