कोरबा(IBN-24NEWS) जिला कोरबा में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक 20 वर्षों से चले आ राहे वेतन विसंगति सुधारने के लिए काम बंद का किया एलान।21 मार्च 22 को भीषण गर्मी में टिकाकर्मी करेंगे हड़ताल ,उग्र आंदोलन की ओर रुख करते हुए सरकार को अपनी मांग मनवाने के लिए हुए मजबूर।
विगत 2 वर्षों से बिना अवकाश के कोविद का काम किया,28 सूत्रीय कार्यो को दिया अंजाम पर खुद के हाथों न बीमा,न सुरक्षा न कोई ,भत्ता पर अब होगा आर पार की लडाई जिला कोरबा के 5चो ब्लॉक के समस्त टिकाकर्मी हुए एक ,एकता का एलान करते हुए,सरकार की नींद उड़ाने को हुए तैयार ।बिना आंदोलन के अब बात नही ..."हम अपना अधिकार मांगते नही किसी से भीख मांगते"।
अधिकार हम ले के रहेंगे
[【जिलाकार्यकर्णी कोरबा】 ]
जिला अध्यक्ष- अजीत रात्रे
महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष-नम्रता जायसवाल
जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष-रश्मि कुर्रे
जिला सचिव-संतोषी चंद्रा
जिला सह सचिव-अमजद खान
जिला कार्यकारी अध्यक्ष-पन्ना लाल पटेल
जिला कार्यकारी महिला अध्यक्ष-सुषमा पांडेय
जिला मीडिया प्रभारी-दीपक कर्ष
जिला प्रवक्ता-कुश पात्रे
जिला प्रचार प्रसार मंत्री- संजय कवर
जिला उप कोषाध्यक्ष-सालिक राम पाण्डेय
जिला संरक्षक-हरि दिवाकर।
0 Comments