शक्ति बहरा ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण से ग्रामीणों के चेहरे खिले।
संवाददाता-जहीर जुंजाणी की रिपोर्ट
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS)औद्योगिक प्राधिकरण विभाग से प्रस्तावित सीसी रोड का निर्माण कार्य शक्तिबहरा ग्राम पंचायत में कराया जा रहा है सीसी रोड बनने से ग्रामीणों को बरसात के समय कीचड़ की समस्या से निदान हो जाएगा ग्राम पंचायत शक्ति बारा के सरपंच उपसरपंच एवं पंच के द्वारा कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं जिसमें उन लोगों का ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है एवं गुणवत्ता विशेष का ध्यान रखा जा रहा है सीसी रोड निर्माण से ग्रामों में हर्ष का माहौल व्याप्त है आपको बता दें की इसी रोड पर चर्च भी स्थित है जिसमें सभी धर्मों के लोगों का आना जाना लगा रहता है जिससे आए दिन बाहर से आए लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी इस समस्या को देखते हुए सरपंच विजय कोल द्वारा सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने भूमि पूजन कर कार्य को प्रारंभ किया था जिला अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान को ग्रामीणों ने अपने बीच पाकर अपनी समस्याओं से , योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
सरपंच विजय कोल ने कहा कि सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है मै मुख्यमंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने विकास की गंगा बहाने में कोई कमी नहीं की।
0 Comments