संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) कटघोरा से लगे ग्राम हुंकरा में मां कोसगई सेवा संस्थान मंदिर है जिस में ग्राम मुढ़ाली ग्राम पंचायत कोलिहामुड़ा तह, कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी बृजपाल दास महंत पिता स्व आनंद दास महंत जो कि 90%विकलांग हैं।करीब दो साल से हुंकरा मंदिर में पंडित पुजारी के स्थान पर पूजा पाठ करता है जो की 5/3/2022को ग्राम हुंकरा निवासी 1.दरश राम, पिता इतवार साय 2. गोलू यादव, पिता दरश राम यादव 3. राजू यादव, पिता दरश राम यादव 4. राजेश यादव, पिता महेत्तर यादव निवासी ग्राम हुंकरा, कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ ने उपयुक्त प्रार्थी रोज की भांति पूजा संध्या आरती कर गेट को बंद कर रहा था तब दराश राम यादव उनके दो बेटे एक साथी द्वारा आकार कुल्हाड़ी, लाठी से हमला कर मार पीट किया गया जानकारी के अनुसार बताया गया कि यहां दो महिला यहां मंदिर में रहकर झाड़ू पोंछा काम कर मंदिर सेवा काम करती है और परिवार समेंत रहते हैं और कुछ लड़कियां मंदिर सेवा संस्थान में रहकर पढ़ाई करती हैं।
उपयुक्त कुसूर वार लड़के ने गलत फिराक से देर रात मंदिर के आस पास घूमते थे इस लिए पुजारी द्वारा मंदिर आस पास घूमने से मना करने पर कुल्हाड़ी, लट्ठी से हमला कर चोटिल कर उनके मोबाइल को भी छीन ले गए जिस घटना की रिपोट कटघोरा थाना में दर्ज एफआईआर कराया गया दिनाँक05/03/2022,23: 00बजेFIR,No,(प्र.सू.रि.सं.):0087 भारतीय दण्ड अधिनियम 1860धारा 294,456,506,323, 34के तहत मामला दर्ज किया गया है।
0 Comments