कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) कोरबा जिला अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सुतर्रा प्राथमिक शाला में शासन की मंशा अनुरूप संकुल स्तरीय अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिक्षा मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें शासन से प्रशिक्षित हुए शिक्षिकाओं द्वारा संकुल स्तर से पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया एवं अचानकपुर डीपोपारा कसनियां से आई हुई माताओं में से स्मार्ट माता का चयन सुतर्रा निवासी श्रीमती जयसवाल को किया गया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत सदस्य प्रदीप जयसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया कार्यक्रम अध्यक्षता प्रधान पाठक एम एल पटेल एवं मंच का संचालन श्रीमती सुषमा साहू द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच मनोहर विंध्य राज उपसरपंच जितेंद्र डिसेना चुन्नीलाल जयसवाल कृपाल सिंह मरकाम कौशिक सर गोलू जायसवाल स्कूल स्टाफ से किरण कश्यप जलहोत्री चौहान एवं संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।
0 Comments