कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) बुढ़ादेव पंचायत स्तरीय क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जेमरा में 11 फरवरी से आयोजित नासो बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के बीते 28 फरवरी को समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहे भाजपा के कोरबा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी, विशिष्ट अतिथि जेमरा सरपंच भंवर सिंह उइके, सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पाली ब्लाक उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल के गरिमामयी उपस्थिति में फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे पाली ब्लाक के ग्राम मादन की टीम ने जीत हासिल की। जहाँ प्रथम विजेता टीम को मुख्य अतिथि संजय भावनानी की ओर से 8001 रुपए व शील्ड एवं द्वितीय टीम जय बुढ़ादेव इलेवन जेमरा को भाजपा अ.ज.जा. मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर सिंह जगत की तरफ से 5001 रुपए व शील्ड, वहीं मैन ऑफ द सीरीज को सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पाली ब्लाक उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल की तरफ से 501 रुपए व मेडल तथा फाइनल मैन ऑफ द मैच को रितेश अग्रवाल (पूजा डेयरी पाली) की ओर से 301 रुपए का पुरस्कार दिया गया। उक्त प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी ने संबोधित किया, जहां सर्वप्रथम जय बुढ़ादेव के जयकारे लगाते हुए कहा कि आप के गांव में प्रथम वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो काफी प्रशंसनीय है। क्रिकेट के ही माध्यम से आप सब के बीच हमें पहुँचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसके लिये आप सब को तहे दिल से आभार साथ ही आयोजन समिति व विजयी टीमों को भी बहुत- बहुत बधाई और शुभकामनाएं। श्री भावनानी ने आगे कहा कि आज के समय मे बौद्धिक विकास के साथ खेल विकास भी अहम मायने रखता है इसलिए अच्छे एवं उच्च शिक्षा के साथ- साथ आप सभी युवा वर्ग खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़कर अपने प्रतिभा को निखारते हुए माता- पिता, गुरुजन और अपने ग्राम का नाम रौशन करें। शिक्षा के साथ खेल भी भविष्य को उज्ज्वल बनाता है, इसलिए दोनों महत्त्वपूर्ण है। इस समापन अवसर पर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला उपाध्यक्ष कमल महंत, नगर पंचायत पाली के पूर्व एल्डरमेन जितेंद्र माटे, गांव के जनप्रतिनिधिगण, प्रतियोगिता समिति के सदस्य, ग्रामवासी व दर्शकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments