कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा के बांसटाल मोहल्ले मे गाँव के आबादी के एक चौथाई हिस्सा यहाँ निवासरत है, और गर्मी के पहले ही चैतमा गांव के बांसटाल मोहल्ले मे जलसंकट अभी से चालू है, बाँसटाल विगत कई सालो से परेशान है पर शासन और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है,ग्राम पंचायत चैतमा वैसे तो नल जल योजना का विस्तार है पर बांस टाल मे गरीबों के घर तक इस योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा, ग्रीष्मकाल की दस्तक कुछ दिनों में होने ही वाली है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से जल समस्या खड़ी हो रही है। ऐसे में आगामी ग्रीष्मकाल में जलसंकट को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट से निपटने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, यहाँ पर संसाधन मौजूद हैं, वह भी कारगार नहीं है,ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को पेयजल के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,,चैतमा के बांसटाल मोहल्ले में नल-जल योजना ठप पड़ी हुई है, हालाकी पीं एच इ विभाग के द्वारा तीन चार हेंड पम्प खुदवाय गए है, पर वह भी सफल नहीं है किसी मे फ्लोराइड युक्त पानी है तो कई पानी ही नहीं देता, बांसटाल के गरीब मजदूर वर्ग के लोगो अपने दैनिक निस्तारित हेतु पास के नदी मे नदी को कुआ जैसा खोद या नदिया के पानी के बहाव को रोक कर के उसमे का पानी का दैनिक कार्यों मे लगाया जाता है चैतमा ग्राम के इस मोहल्ले मे बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग वर्षो पिछले 60 70 सालो निवास कर रहे है,लेकिन उन्हें जीवन-यापन के लिए पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है मोहल्ले नई पाइप लाइन बिछाने से ग्राम पंचायत के बांसटाल मोहल्ले मे पानी की समस्या का हल हो सकता है, मोहल्ले वालों के द्वारा कई बार जन प्रतिनिधि को इस समस्या पर कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत भी की जा चुकी है, पर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, कई वर्षो से मोहल्ले वासियो को जीवन जीने के लिए पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है,यहां-वहां दूर दराज के इलाकों से पीने के लिए पानी लाना पडता है। ग्रामीणों को अपने सारे कार्य छोड़ सबसे पहले पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है उचित पेयजल और निस्तारि के लिए पानी के लिए परेशान होना पड़ता है, ऐसे में गरीब, मजदूर वर्ग के ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल पायेगा, इस ग्रीष्मकाल में यह समस्या और अधिक बढ़ जाएगी। पानी को लेकर ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। समस्या को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा शीघ्र ही निराकरण की मांग की जा रही है, जल जीवन मिशन के तहत निर्माण एजेंसी पीएचई विभाग कोरबा द्वारा युद्ध स्तर पर अभी कार्य चालू है अगर इस योजना के तहत मोहल्ले में पेयजल के लिए कार्य किया जाता है तो मोहल्ले की पानी की समस्या दूर हो सकती है मोहल्ले वासियोंने जिला प्रशासन से मांग की है इस योजना का लाभ मोहल्ले वासियों को भी मिले।
0 Comments