इंडियन पब्लिक स्कूल द्वारा 5 अप्रैल से निःशुल्क समर कोर्स क्लासेस प्रारंभ......, इक्छुक विद्यार्थी ले सकते है प्रवेश......।



कोरबा/पाली(IBN-24NEWS)पाली में संचालित इंडियन पब्लिक स्कूल के द्वारा गर्मी छुट्टी में बच्चों की भविष्य गढ़ने के लिए एवं लगातार 2 वर्षों से कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई में काफी प्रभावित हुआ है,जिसको ध्यान में रखते हुए इंडियन पब्लिक स्कूल के संचालक द्वारा 5 अप्रैल 2022 से निःशुल्क समर कोर्स क्लासेस प्रारंभ किया जा रहा है।जिसमे नर्सरी से दसवीं तक बच्चों को 1 माह का तक समर कोर्स निःशुल्क कराया जाएगा, इस समर कोर्स में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ प्रतिदिन मनोरंजन गतिविधियों जैसे-सिंगिंग डांसिंग पेंटिंग एवं अतिरिक्त प्रतिक्रिया कराकर बच्चों की मन मे पढ़ाई के प्रति रुचि बनाकर उनके अंदर छुपे टैलेंट को निखारने के लिए यह कोचिंग प्रारंभ किया जा रहा है,अतः जो विद्यार्थी इस समर क्लासेस में अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वो इस मोबाइल नम्बर 9340889340 व 9303871360 से जानकारी लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

समर कोर्स या ट्रेनिंग प्रोग्राम छुट्टियों के सही उपयोग के साथ अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए सही विकल्प हैं। छुट्टियों को यूं ही जाया करने की बजाय अगर इस ब्रेक का समझदारी के साथ इस्तेमाल किया जाए तो यह दौर एक मजबूत कॅरिअर की नींव रखने में आपकी मदद कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments