संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) मानिकपुर पुलिस को आज दिनांक 21.03.22 को मुखबिर से सूचना मिली की रामनगर साई मुहल्ले के पास रहने वाले तीन लोग, बड़ी मात्रा में तांबा रखे है और बहुत ही जल्दबाजी में उसे खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है, मानिकपुर पुलिस को सूचना मिलते ही आला अधिकारियों को जानकारी दी जिसके बाद आनन फानन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली श्री रामेंद्र सिंह त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, तब वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में संदेही सुफलदास महंत, रविदास महंत तथा कविदास को चौकी लाकर पूछताछ करने पर मना करते रहे किन्तु पुलिस को पक्की खबर थी जिसके बाद हिकमत अमली से पूछताछ करने पर तांबा तार चोरी करना स्वीकार किये।
सुफलदास महंत, रविदास महंत तथा कविदास से कुल 30 किलो 500 ग्राम कीमत 30,500/– रूपये तांबा, हेक्सा ब्लेड मय फ्रेम, लोहे का एक बड़ा तथा एक छोटा कटर को छुपाए जगह से जप्त कर कब्जा में लिया गया।
आरोपियो को घटना का आरोपी पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4)द0प्र0स0/379 भादवि इस्तगासा कमांक 6/2022 तैयार कर तीनो
आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रआर गोविंद सिंह राजपूत, आर. आलोक टोप्पो, आर. जय प्रकाश यादव, आर. अशोक पाटले, आर हेराम चौहान, आर. रतन राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments