संवाददाता-दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) एनएसयूआई मरवाही के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र पनिका ने आशीष श्रीवास के द्वारा महाविद्यालय में लगाए गए आरटीआई का समर्थन करते हुए यह कहा की यदि महाविद्यालय प्रशासन एक आरटीआई का जवाब 3 माह बीत जाने के बाद भी नहीं दे पा रही है इसका स्पष्ट संकेत है कि वहां कार्यरत कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्होंने कहा कि जब कभी भी छात्र हित की बात होती है या कहीं छात्रों के हक का हनन होता है वहां एनएसयूआई पूरे दम खम के साथ छात्रों के साथ खड़ी होती है।
हम छात्रों के अधिकार के समर्थन में हैं और जब भी आवश्यकता पड़ेगी NSUI छात्र छात्राओं के साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी ।।
0 Comments