The case of drowning of the child in the canal: Collector Mrs. Sahu gave instructions to remove the superintendent of the children's home.

 


नहर में बालक के डूबने का मामला: कलेक्टर श्रीमती साहू ने बाल गृह के अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश।


कोरबा (IBN-24 NEWS)  कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने नहर में बालक के डूबने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल गृह के अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए हैं। बाल गृह संचालन में लापरवाही के कारण बालक के बाल गृह से निकलकर नहर में डूबने का मामला सामने आने पर कलेक्टर ने अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि दर्री स्थित बाल गृह के रहवासी बालक के नहर में डूबने के मामले पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने  त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की पूरी जांच के लिए जांच दल गठित कर दी है। साथ ही लापरवाही बरतने के कारण बाल गृह के अधीक्षक को हटाने के निर्देश भी दे दिए हैं। 

Post a Comment

0 Comments