नहीं मिलेंगे ऐसे SDO संजय त्रिपाठी छत्तीसगढ़ में वन विभाग के द्वारा कभी ग्रामीणों को दिक्कत पड़ गई तो पहुंच जाते है तुरंत।
दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
जीपीएम (IBN-24 NEWS) जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मैं देखा जाए तो संजय त्रिपाठी जो पहले एसडीओ के पद में थे और डीएफओ बन गए हैं गौरेला पेंड्रा मरवाही में अच्छे कार करते हुए नजर आ रहे थे संजय त्रिपाठी जनता बता रहे हैं कि जब हाथी गांव में घुसती है तत्काल जीपीएम के एसडीओ पहुंच कर ग्रामीणों का देखभाल कर कर उनके सुरक्षा के लिए गांव में बीटगार्ड तैनात कर देते थे और हाथी भगाने से किसी को चोट पहुंचती थी तो संजय त्रिपाठी तत्काल हॉस्पिटल पहुंचकर उनके लिए दवाई करवा कर अपने ही गाड़ी में उस घायल इंसान को घर तक छोड़ते थे एहसान सज्जन इंसान को कभी नहीं देखे होंगे कोई भी जिले में ऐसे संजय त्रिपाठी जी को सम्मान करना चाहिए
0 Comments