नरवा घुरवा बारी की योजना का मिल रहा वनांचल क्षेत्रों में लाभ....।

कहुआ डैम से वनांचल क्षेत्रों के बैगा बाहुल्य लोग कर रहे हैं सिंचाई।

कुरदर छुईया कहुआ डैम से बुझा रहे वन्य प्राणी, अपनी प्यास...।


संवाददाता-जहीर जुनाजानी


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS)वन मंडल अधिकारी बिलासपुर के के अंतर्गत बेलगहना वन परिक्षेत्र में 49 लाख से निर्मित कहुआ डैम का निर्माण कार्य कराया गया है जिससे कि बैगा बाहुल्य लोगों को इसका फायदा मिल रहा है डीएफओ कुमार निशांत ने कोटा ब्लॉक के कुरदर छुईया में नाले का सुंदरीकरण कर डेम निर्मित करने से सरकार की योजना को सही दिशा निर्देश दिया गया है छत्तीसगढ़  की महत्वपूर्ण योजना नरवा घुरवा बाड़ी अब अपना कमाल दिखाने लगी है आप यह सोच रहे होंगे की कमाल है क्या तो हम आपको बता दें की पहाड़ी एरिया में बने नरवा में शासन की योजनाएं अंतर्गत डेम बनाया गया है यह डैम नरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत बनाया गया है जिससे ग्रामीण एवं वन्यजीवों को फायदा मिल रहा है जब हमारे रिपोर्टर  ने वहा पहुंचकर उस डेम निरीक्षण कर रहे थे तो वहां के ग्रामीणों ने बताया की गर्मी के दिनों में हम पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते थे ।


जब से यह डैम बना है तब से हमें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ता जहाँ गर्मी के दिनों में हैंडपंप से पानी नहीं आता था अब उस हैंडपंप में 12 महीना पानी रहता है साथ ही साथ हम डैम से गर्मी के दिनों में भी अपने खेतों में सिंचाई कर पा रहे हैं और वन्य जीव रात को आकर इस डेम में पानी पीते हैं हम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हम पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए इतनी अच्छी योजना लाकर हमें लाभान्वित किया ग्रामीणों ने बताया की बेलगहना वन परिक्षेत्र के अंतर्गत डिप्टी रेंजर मोहम्मद शमीम खान ने इस स्थल को चयन कर यहां पर डैम का निर्माण कार्य करवाया है जिससे कि हम बैगा बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments