कोटा छेत्र में रात के अंधेरे में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध उत्खनन का खेल शासन-प्रशासन गहरी नींद में लीन।

संवाददाता -: दिनेश निषाद

दिनांक  9/2/2022

बिलासपुर -कोटा (हर समय आपके साथ) कोटा कोरि डैम रोड मैं फॉरेस्ट बेरियल के सामने से निकाली जा रही है मुरूम प्रशासन आंख में पट्टी बांधे सो रहे हैं।



कोटा में अधिकारियों को कुछ नहीं समझते खनिज माफिया


प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले अवैध उत्खनन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का फरमान जारी करते हुए यहां तक आदेशित कर दिया कि जिस जिले में अवैध उत्खनन होना पाया जाता है वहां के जिलाधीश व पुलिस कप्तान इसके जिम्मेदार होंगे लेकिन कोटा में मुखिया के आदेश का पालन होता नजर नहीं आ रहा है रात के अंधेरे में खनन माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं कोटा से डेम रोड से लगे बेरियल के किनारे से रात के अंधेरे में एक जेसीबी से हाईवा और ट्रैक्टर में अवैध मुरूम का लोडिंग किया जा रहा था इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को देने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं अब देखना यह है कि प्रदेश के मुखिया के आदेश का पालन होता है या नहीं इन खनन माफियो पर कब तक कार्यवाही होती है या नहीं।


कोटा क्षेत्र में खनन माफियाओं पर खनिज विभाग का कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से खनन माफिया काम को भलीभांति अंजाम देते आ रहे हैं

Post a Comment

0 Comments