धोखाधड़ी के दो अलग अलग मामले में दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में जीपीएम पुलिस को मिली सफलता।



👉ग्वालियर और मथुरा से धरे गए दोनों आरोपी


                   जिले में घटित धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्री त्रिलोक बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में थानों में लंबित  धोखाधड़ी के अपराधों की समीक्षा कर प्रकरण  में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना एवं साइबर सेल की टीम गठित कर आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन किया गया। जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 181/ 21 धारा 420 भादवि के प्रकरण में आरोपी रिंकू उर्फ प्रवीण शर्मा निवासी बेहट जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, के द्वारा महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत कर धमका कर धोखाधड़ी  ₹16500 गूगल पे के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कराया गया था, आरोपी को ग्राम  बेहट जिला ग्वालियर से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं पासबुक जप्त किया गया है । 





                     इसी प्रकार थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 73/ 21 धारा 420, 406, 468 भा द वि के प्रकरण में आरोपी विकास सोनी निवासी अमरपुर थाना पेंड्रा के द्वारा प्रार्थी मनीष कुरेठ से 10,00,000 रुपए बैंक में जमा करने के नाम से प्राप्त कर उक्त रकम को बैंक में जमा ना कर स्वयं लेकर भाग गया था तथा मोबाइल बंद कर दिया था, आरोपी विकास सोनी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसका विगत करीब 11 माह से कोई पता नहीं चला था उक्त प्रकरण में विकास सोनी को मथुरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है जहां आरोपी द्वारा अपना नाम बदलकर माधव सोनी के नाम से काम कर रहा था उक्त आरोपी से पुलिस रिमांड लेकर धोखाधड़ी के बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है ।


नाम आरोपी

 1.थाना मरवाही अपराध क्रमांक 181 /21 धारा 420 भादवि -----

रिंकू उर्फ प्रवीण शर्मा पिता राम सिया शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बेहट थाना बेहट जिला ग्वालियर 

2, थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 73 /21 धारा 420 406 468 भादवि---- 

विकास सोनी पिता राम नारायण सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी अमरपुर थाना पेंड्रा 


              संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अनिल अग्रवाल, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश राठोर, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश पांडे, आरक्षक राजेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments