नि-शुल्क आयुर्वेद एवम् होम्योपैथी विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर की आयोजन शनिवार को ग्राम सम्हारसिंघा में।



जिला संवाददाता - महेन्द्र कुमार सिदार


धरमजयगढ़/कीदा (IBN-24NEWS) आयुर्वेद एवम् होम्योपैथी धरमजयगढ़ विकासखण्ड स्तर आयुष स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है ग्राम पंचायत सम्हारसिंघा में, जिसमे विकासखण्ड के समस्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहेंगे।



वही विभाग ने पत्र पंपलेट के मध्यम से क्षेत्र में प्रचार कर रहे है, ताकि आम जनता तक लाभ पहुंच सके। स्वस्थ मेला में सामन्य रूप से सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा,और उपलब्धता के अनुसार नि:शुल्क औषधियों दवाई भी उपलब्ध कराई जवेगी तथा रक्त जांच की भी उपलब्ध रहेगी।।

वही ब्लॉक स्तरीय आयुष मेला प्रभारी डॉ मोहित राठिया जी ने बताया की:- शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ऋतु अनुकूल दिनचर्चा का ज्ञान कराना। तथा वात व्याधि श्वास, कास,चर्म रोग,अर्श रोग, मधुमेह,नेत्र रोग,शिशु वा बाल रोग एवम् अन्य सामान्य व्याधियों का उपचार कर औषधी वितरण किया जायेगा। एवम् दुनिया में फैली महामारी कोरोना वायरस के बचाव एवम् रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण वा होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एलबम 30 पोटेंशी वितरण किया जायेगा।।

Post a Comment

0 Comments