जिला संवाददाता - महेन्द्र कुमार सिदार
धरमजयगढ़/कीदा(IBN-24NEWS)जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रायगढ़ की जिला कार्यकारिणी की सूची जारी, सभी क्षेत्र के नेताओ को मिला जगह, वही धरमजयगढ़ विधानसभा से भी कई लोगो को जगह मिला वही बॉसाझार गांव के निवासी राजेश पटेल को जिला सचिव की भूमिका मिला है, वही देखा जाय तो राजेश पटेल कांग्रेस की गड़ माने जाने क्षेत्र से निवास करते है, राजेश पटेल के परिवार वर्षो पुराने कांग्रेस समर्थक माने जाते है, वही पटेल परिवार में भी अब खुशी की माहौल है, उनका कहना है एक गांव में निवास करने वाले कार्यकर्ता को जिला कार्यकारिणी में जगह मिला हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
राजेश पटेल ने क्षेत्रीय लाडले विधायक श्री लालजीत राठिया जी को आभार प्रकट किया, ब्लॉक अध्यक्ष धरमजयगढ़ ऋतुराज ठाकुर जी का, साथ ही (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ)जिला अध्यक्ष बबलू साहू जी, (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) प्रदेश अध्यक्ष मान.चौलेश्वर चंद्राकर जी और सभी वरिष्ठ कांग्रेस कमेटी को आभार/ धन्यवाद किया। और कहा की मुझ पर पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने की कोशिस करूंगा।।
और हमारे नेता लाडले विधायक जी के नेतृत्व में पार्टी जो भी दिशा निर्देश करेगी उस पर हम पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे।।
0 Comments