कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS)चैतमा सब स्टेशन के अंतर्गत बांसटाल मोहल्ले में मे बिजली समस्या इन दिनों बढ़ी हुई है,जिससे आमजन बिजली से बुरी तरीके से परेशान नजर आ रहे है कुछ ना कुछ खामियों के लिए जाने जाना वाला चैतमा सब स्टेशन स्थापना के बाद से ही कई प्रकार की कमियों से गुजर रहा है और क्षेत्रवासी बिजली का रोना रो रहे है, बताना लाजमी होगा कि बांसटाल के ट्रांसफार्मर मे केबल मे फाल्ट आ गया जिसे दो दिन से कर्मचारीओ द्वारा सुधार नहीं किया गया जिससे मोहल्ले वाले दो दिन से बिजली की समस्या से परेशान है, बांसटाल मे पानी की समस्या बनी रहती है और ऊपर से बिजली नहीं होने से पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है, पानी क़ो लम्बी दुरी तय कर लाना पड़ रहा है,सबसे बड़ा सवाल यह है कि चैतमा सब स्टेशन क्षेत्र में लगभग 120 गांव आते है,जो किसी भी समय अंधेरे के आगोश में समां जा रहे है जिनका ध्यान अब कोई देंने वाला कोई नही है,जब से चैतमा छेत्र के कनिष्ठ यंत्री का तबादला हुआ है तब से चैतमा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था और बदहाल हो गई है, और और तो सब स्टेशन का मोबाइल नंबर इन दिनों स्विच आफ आ रहा है लोगों को जानकारी तक नही मिल पाती की बिजली कब तक बन पायेगा,बिजली कर्मचारी तो लाइन फाल्ट होने पर मोबाईल बंद कर देते है या फिर फोन ही नही उठाते मतलब अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर चैतमा क्षेत्र का हाल हो गया है और कोई भी जिम्मेदारो का इस ओर ध्यान नही है इस तरह बिजली विभाग की खस्ताहाल रवैये से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है और लोगो मे विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है,
ग्रामीणों मे इस सम्बंध के चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या विकराल हो गई है।
0 Comments