आंबाका को नया खाता खोलवाने मजबूर करने वाले सुपरवाइजरो के ऊपर कार्यवाही हो-राजेश....।

एच डी एफ बैंक में खाता खोलने मजबूर किया जा रहा है।



कोरबा(IBN-24NEWS) भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम  योजना प्रभारी राजेश यादव ने करतला ब्लाक के  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को एच डी एफ सी बैंक में नया खाता खोलवाने सुपरवाइजरो द्वारा मजबूर करने वालो के ऊपर कार्यवाही हो।

         ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का विभिन्न बैंकों में खाता खुला हुआ लेकिन कमिशन खोरी के कारण एच डी एफ सी बैंक में खाता खोलवाने के लिए मौखिक आदेश देकर मजबूर किया जा रहा है।यह भी धमकाया जा रहा जिन कार्यकर्ताओं द्वारा नया खाता एच डी एफ सी बैंक में नही खोलवाएगा उसका मानदेय रोक दिया जायेगा।जिस सेक्टर के सुपरवाइजर के द्वारा उक्त कृत्य किया जा रहा है उसे चिन्हांकित कर पूर्व गृहमंत्री  व रामपुर विधायक ननकीराम कँवर जी  के सज्ञान  में लाते हुए उच्चस्तरीय जांच करवाने हेतु लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजरो पर  उचित कार्यवाही हो।

Post a Comment

0 Comments