नाबालिक लापता युवक का ठाकुर बगीचा में 11kv में लटका मिला शव।
संवाददाता-दिनेश निषाद
बिलासपुर/कोटा(IBN-24NEWS) मिली जानकारी के अनुसार छोटी करगी से बीजा मोड़ जाने वाले रास्ते में ठाकुर बगीचा के एक डूमर पेड़ जिससे सटा 11 केवी के तार में युवक की लाश लटकी हुई थी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोटा पुलिस को दिया कोटा पुलिस के बताए अनुसार युवक का नाम संतोष गोड़ उम्र 17 वर्ष पिता कृपाल गोड़ ग्राम घोड़ा मार का है इस युवक का 3 दिन पहले कोटा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुआ है युवक अपने दोस्तों के साथ घर से बकरी चराने के लिए निकला हुआ था अंदाजा लगाया जा रहा है कि बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा और 11 केवी ने अपने चपेट में ले लिया कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अब इसको विद्युत विभाग की लापरवाही बोले या उस नाबालिग युवक का किस्मत खराब घंटों लाइट बंद करके मेंटेनेंस का कार्य करने वाले विद्युत विभाग की खुली पोल।
0 Comments