कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) सुन्नी मुस्लिम जमात कटघोरा के मौलाना शाबानुल कादरी अलहे रहमतो रिजवान औलिया मोहतरींन का इंतेक़ाल विगत 20 जनवरी को हो गया है 25 फरवरी को नमाजे जुम्मा उनकी चहलूम शरीफ़ की फातिहा महरूम के घर मे है खुससी तौर पर आले नबी औलादे अली शहजाद से शिचना सैयद रसीद चक्की मिया तसरीफ ला रहे है औऱ 26 -2-22 को बाद नमाजे मगरिब मेला ग्राउंड कटघोरा में शानदार लंगर गौसे आजम का एहतेमाम है बाद नमाजे ईशा जलसे का प्रोग्राम है।
जिस हजरात को दावतनामा न मिला हो इस इस्तेहार को दावतनामा समझे । ज्यादा से ज्यादा तादात में आकर मरहूंम के हक़ में दुवाएं माँगफिरत करे ।
0 Comments