अवैध महुआ शराब विक्रेताओं, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले एवं मोबाइल से कॉल कर युवती को परेशान करने वाले के ऊपर की गई कार्यवाही।
संवाददाता-दिनेश निषाद
बिलासपुर/कोटा(IBN-24NEWS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर द्वारा जिले मे अवैध शराब बिक्रीकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में, कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री कर्ताओं से कुल 79 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।
कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री कर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए अलग अलग टीम बनाकर गनियारी, लमकेना, सुदनपारा कोटा से कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
34(2) आबकारी एक्ट के 04 प्रकरण
1. सोनू वर्मा पिता जुम्मन वर्मा उम्र 21 साल साकिन गनियारी- 25 लीटर।
2. राजकुमार वर्मा पिता शिव कुमार उम्र 26 साल साकिन गनियारी-20 लीटर।
3. परशुराम मरावी पिता ढेलऊराम मरावी ग्राम उम्र 30 साल साकिन सुदनपारा कोटा-25 लीटर।
4.अभिलाष साहू पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद उम्र 21 साल साकिन छेरकाबांधा लारीपारा- 6 लीटर।
34(1) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण।
1.माखन नेताम पिता बैसाखु नेताम उम्र 42 साल साकिन सुदनपारा कोटा-3 लीटर।
36(च) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण।
1. आशीष वर्मा पिता अश्वनी वर्मा उम्र 28 साल साकिन वर्मा मोहल्ला गनियारी।
2. सुमेर वर्मा पिता रंगलाल वर्मा उम्र 29 साल साकिन गनियारी थाना कोटा।
509(ख) IPC का आरोपी
1.परमेश्वर साहू पिता चैतराम साहू उम्र 27 साल साकिन लिटिया थाना कोटा।
0 Comments