NTPC और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच रेलवे से प्रभावित भूविस्थापितों की संपन्न हुई बैठक।

45 प्रभावित भूविस्थापितों को NTPC में मिलेगा रोजगार।


संवाददाता-हीरा दास महंत


कोरबा/रेंकी/हरदीबाजार(IBN-24NEWS)आज एनटीपीसी से प्रभावित भू-विस्थापितों की मांगों को लेकर सुबह 11 बजे एनटीपीसी, प्रशासनिक अधिकारी और ऊर्जाधानी संगठन के पदाधिकारी क्षेत्र के जनपद सदस्य समस्त ग्रामवासियों के बीच में ग्राम पंचायत रेंकी पंचायत भवन पर बैठक संपन्न हुई ।



ज्ञात हो कि 27 जनवरी गुरुवार को एनटीपीसी रेलवे से प्रभावित भू-विस्थापितों ने एनटीपीसी सीपत के लिए कोयला लदान जाने वाली मालवाहक को 8 घंटे बंद कर दिए थे शाम के समय एनटीपीसी के अधिकारी पहुंचकर लिखित में अस्वस्थ किए थे कि 29 जनवरी शनिवार को ग्राम पंचायत रेंकी पंचायत भवन पर बैठक कर प्रभावितों का रोजगार के लिए ठोस निर्णय लिया जाएगा जिस पर आज एनटीपीसी के अधिकारी, हरदीबाजार तहसीलदार, चौकी प्रभारी हरदीबाजार और एनटीपीसी के ठेकेदार तथा ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन के पदाधिकारी, क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं समस्त ग्रामवासियों के समक्ष प्रभावितों के रोजगार पर 45 प्रभावितों के आवेदन जमा कराए गए और अधिकारियों ने कहां कि 1 हफ्ते के भीतर निरीक्षण कर रोजगार की प्रबंध किया जाएगा इस पर प्रभावितों द्वारा कहा गया कि सीएसआर मत से जितनी भी ग्राम प्रभावित हुए हैं इन ग्रामों में संपूर्ण विकास कार्यों तथा महिलाओं को सशक्तिकरण बनाए जाने की बात रखी गई ।




ऊर्जाधानी संगठन के पदाधिकारी मनीराम भारती रविन्द्र जगत अर्जुन वस्त्रकार अजय यादव रेंकी पंचायत के पूर्व सरपंच धरम नेताम क्षेत्र के जनपद सदस्य मुकेश जायसवाल संयुक्त रुप से प्रेस बयान जानकारी देते हुए बताया कि अधिग्रहण से पूर्व में सारी सुविधाएं प्रभावित भूविस्थापितों की देने की प्रस्ताव किया गया था लेकिन अभी तक इन प्रस्तावों में रोजगार सीएसआर मत से ग्रामों की विकास कार्यों में भागीदारी और महिला स्व सहायता समूह समिति के लिए रोजगार से जोड़ा जाएगा इन सब विषयों पर अभी तक एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित नहीं किया गया है ऐसा अधिकारियों को जानकारी दिया गया प्रभावित भूविस्थापितों की मांगे हफ्ता भर भीतर पूरी नहीं की जाएगी तब आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments