रायगढ़ जिले के बरमकेला शासकीय महाविद्याल अब पूर्व मंत्री स्व.Dr शक्रजीत नायक महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। विधायक नायक जी ने जताया आभार।



जिला संवाददाता-महेंद्र कुमार सिदार


रायगढ़/ बरमकेला(IBN-24NEWS) जिले के बरमकेला में संचालित शासकीय महाविद्यालय अब पूर्व मंत्री स्व. Dr. शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा।



छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन उच्च विभाग द्वारा कल आदेश जारी किया गया है, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व उनके परिवार में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवम् छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मान. उमेश पटेल जी का आभार व्यक्त किया।।

विधायक ने कहा कि उनकी पिताश्री शिक्षाविद थे और उनकी मंशा अनुरूप इस महाविद्यालय का नाम उनके पिता के नाम पर किया गया है,मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद खुशी व गर्व की बात है।

बरमकेला क्षेत्रवाशियो द्वारा भी  इनकी मांग कई बार की जा रही थी। जिसका आज सम्मान करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ने ध्यान में रखते हुए, बरमकेला शासकीय महाविद्यालय का नामकरण पूर्व मंत्री स्व. Dr. शक्राजीत नायक के नाम पर रखे जाने की अनुमति प्रदान की मैने इसके लिए पूरे बरमकेला क्षेत्र वाशियो के तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।

Post a Comment

0 Comments