कोरबा/बांकी मोंगरा(IBN-24NEWS) नव वर्ष के पहले ही दिन बाकी मोगरा क्षेत्र के विकास के लिए 10.72 लाख राशि के विकास कार्य के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी, कटघोरा क्षेत्र विधायक पुरुषोत्तम कवर, महापौर राज किशोर प्रसाद सहित क्षेत्र की पार्षद व नेतागण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्यगण, युवा, महिलागण, वरिष्ट कांग्रेसी, व आम नागरिक उपस्थित रहे ।
मंत्री जी ने अपने संबोधन में बाकी मोगरा की बड़ी समस्या पानी है जिसे जल्द ही समाधान किया जायेगा, पार्षद किसी भी पार्टी का हो हर वार्ड की समस्या पर सदैव ध्यान रहा है और आगे भी जो भी समस्या रहेगी उसे जरूर पूरी जाएगी का आश्वासन दिया, साथ ही बाकी मोगरा को उप तहसील बनाने का घोसणा किए, जिससे लोगो में हर्ष की लहर है।
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने संबोधन में कहां की बाकी मोगरा में शासकीय कॉलेज शुरू हो गई है अब जल्द ही कॉलेज के लिए भवन भी उपलब्ध करा दिया जाएगा और क्षेत्र के विकास संबंधित सभी जरूरत के कार्यों गंभीरता से पूरा किया जायेगा , साथ नव वर्ष की बधाई देते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
बाकीमोगरा में उप तहसील अपना काम शुरू कर देगी। विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे राजस्व और आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्री ने इस बारे में घोषणा की। काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा 10 लाख से अधिक राशि के विकास कार्य क्षेत्र में कराए जाने हैं। इनका भूमि पूजन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। उन्होंने क्षेत्र की जरूरत के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और मंच से बाकी मुंगरा में उप तहसील बनाने की घोषणा भी की।
कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बाकी मोगरा से संबंधित सुविधाओं को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कॉलेज के लिए भवन उपलब्ध करा दिया जाएगा। यहां से संबंधित सभी मामलों में गंभीरता के साथ काम किया जाएगा। भूमि पूजन के अवसर पर कोरबा के महापौर राज किशोर प्रसाद सहित क्षेत्र के पार्षद और नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments