कोरोनाकाल के कारण धरना के अनुमति को प्रशासन ने किया रद्द..।युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने किया आंदोलन स्थगित....!


संवाददाता-साबिर अंसारी


 कोरबा(IBN-24NEWS) युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरोनकाल के कारण रद्द किए गया आन्दोलन के तारतम्यता में कोतवाली,कोरबा में तहसीलदार महोदय,कोतवाली प्रभारी एव चौकी प्रभारी के उपस्थित में ज्ञापन सौंपा गया एव कार्यवाही की मांग की गई.....!!



इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव लखन पात्रे,सचिव जयकिशन पटेल,कमल किशोर चंद्रा,शुभम महन्त,जिला संयोजक मितेश यादव,जिला कार्यसमिति सदस्य दीपेश यादव,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सोनी,ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिल खान,नेहा सिंह,महासचिव अजय कुमार,सोनू यादव,नीरज कुमार,शुभम यादव,सत्याप्रकाश बघेल, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे......!

Post a Comment

0 Comments