बांकी मोगरा के इंद्रा नगर में मोटर मालिक अपने बड़ी बड़ी वाहनों को प्रतिदिन मेन रोड में लंबे समय तक खड़ी कर देते है जिससे आने जाने वाले को अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की संभावना ।


संवाददाता-साबिर अंसारी


कोरबा(IBN-24NEWS) युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में बाँकी मोंगरा क्षेत्र के इंद्रा नगर चौक से लेकर नाका तक के सड़को पर जाम लगाकर खड़े बड़े वाहनों पर कार्यवाही एव रास्ता को खाली करवाने की मांग को लेकर बाँकी मोंगरा थाना प्रभारी को सौपा पत्र एव उचित कार्यवाही की करी निवेदन !



 युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि लगभग प्रतिदिन ऐसा देखने को मिल रहा है कि इंदिरा नगर चौक से लेकर नाका तक कि सड़क को बड़े बड़े वाहनों को चालकों द्वारा खड़ा कर दिया जाता है जिससे लोगो को आवागमन में परेशानियां होती है, और इसके वजह से आय दिन छोटे दुर्घटना होती ही रहती है, जल्द से जल्द समस्या के समाधान नही किया गया तो बड़े दुर्घटना की संभावना है । हमारे द्वारा श्रीमान थाना प्रभारी जी से मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की मांग की गयी है थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। 

प्रमुखरूप से जिला महासचिव लखन पात्रे, जिला सचिव शब्बीर खान,शुभम महन्त,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,महासचिव दीपेश यादव,मुकेश उसरवर्षा,मनोज कुमार और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे....!!

Post a Comment

0 Comments