रायपुर (IBN -24NEWS ) इंडियन ताइक्वांडो यूनियन के नेतृत्व में 3 दिवसीय चौथा ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के कोतमा नगर में कुशाभाऊ ठाकरे हाल में 29,30 एवं 31 दिसंबर 2021 को रखा गया था इस प्रतियोगिता में भारत के 5 राज्य वेस्ट बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, एवं छत्तीसगढ़ के करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त मध्यप्रदेश ने हासिल किया दूसरा स्थान छत्तीसगढ़ रहा तीसरा स्थान वेस्ट बंगाल एवं चौथे स्थान उड़ीसा प्राप्त किया छत्तीसगढ़ के 67 खिलाड़ी शामिल हुए थे मैनेजर के रूप में महेश्वर कुमार रवि सूरजपुर जिले से थे कोच के रूप में दुर्गेश कुमार मांझी जो पेंड्रा जिला से थे और ऑफिशियल के रूप में रिमझिम गुप्ता, गीता बरगाह, स्वाति बघेल, एवं दुर्गेश कुमार मांझी द्वारा अरिना कोर्ट नंबर एक कि कमान संभाले थे बिलासपुर से गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ी रिमझिम गुप्ता , गीता बरगाह , दुर्गेश मांझी, आर्यन सागर, चित्रांशी केवर्त, अंकुश राठौर, सिल्वर मेडल पाने वाले अवीरा सिंह, अथर्व नाखरे, ईशु गेंडले, डिलेष चंद्रा, आकश भारद्वाज, उदित मोहले, आशीष यादव,सिया शर्मा,ब्राउंज मेडल पाने वाले पुजा, प्रदीप टंडन, इस प्रकार बिलासपुर जिला को 6 गोल्ड 8 सिल्वर 2 ब्राऊंज के साथ दूसरा स्थान रहा इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता नेपाल के लिए तैयारी करेंगे छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन महासचिव मास्टर गणेश सागर ने यह जानकारी दिया
0 Comments