पूर्व में खण्ड चिकित्सा अधिकारी कटघोरा द्वारा समझाईस दी गई थी किन्तु व्यवहार में कोई परिवर्तन नही हुआ।
कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS)कटघोरा विकास खण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकाबुड़ा के सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता नाग का शिकायत कलेक्टर, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों से चाकाबुड़ा सेक्टर स्टॉप ने की है।
ज्ञात हो कि सेक्टर प्रभारी श्रीमती सुनीता नाग द्वारा सेक्टर के कर्मचारियों को मानसिक से प्रताड़ित करते हैं सरकारी काम के मूल्यांकन एवं उसकी उपलब्धि की आड़ में गाली गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है महिला कर्मचारियों के शारीरिक बनावट एवं व्यक्तिगत जीवन को लेकर सार्वजनिक रूप से उजागर करने हेतु दबाव बनाती है जिससे हम कर्मचारियों की निजता का हनन हो रहा है श्रीमती नाग द्वारा जातिगत टिप्पणी करती है जो कि बहुत ही दुखद एवं निंदनीय है इसके पूर्व भी इस प्रकार की घटनाएं होने के कारण हम सेक्टर के कर्मचारी ब्लॉक कटघोरा बी एम ओ कार्यालय में इसकी शिकायत कर चुके हैं फिर भी उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं है महोदया जी ने अपने अधिकार का दुरुपयोग करते हुए कर्मचारियों का सी आर खराब करने की बात करती है।संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकलवाने की धमकियां दी जाती है।कर्मचारियों को भी बीईटीओ कटघोरा श्रीमती रीता चौरसिया का नाम लेकर धमकी दी जाती है कि मैं तुम लोगों को यहां से चुटकी में ट्रान्सफर करवा दूंगी हम सभी से एव्हिडीएस का कार्य करवाती है बिना वैक्सीन कैरियर आइस पैक को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने को कहती है हमारे द्वारा विरोध किए जाने पर गाली गलौज करती है उनके हरकतों से भय एवं आंतक के माहौल से हम कर्मचारी मानसिक रूप से आहत हैं महिला होकर महिलाओं के प्रति उनका असंवेदनशील रवैया उचित नहीं है यहां यह बताना लाजमी होगा कि उनका मूल स्थापना दीपका में है उनका वर्तमान निवास जमींपाली एनटीपीसी लाटा से आना-जाना करती है। कर्मचारियों ने यह भी मांग की है कि उनके मूल पदस्थापना दीपका में उनको भेजा जाए।
कर्मचारियों का एक ही मांग है इनको इनके पदस्थापना में भेजा जाए।
0 Comments