जिला संवाददाता - महेन्द्र कुमार सिदार
रायगढ़/धरमजयगढ़(IBN-24NEWS) जनपत पंचायत धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर ऐडू की पाइप लाइन की कार्य चल रही है। ठेकेदार द्वारा गाँधीचौक वाले गली में पुराने पाइप को नही बदला और पुराने पाइप में ही नल को फिट किया जा रहा। जिसका विरोध हमने किया और काम को रुकवा दिया गया है। क्योंकि पिछले वर्ष हमने 1 हफ्ते भूखे प्यासे पंचायत के सामने धरना दिया था इसी पानी के लिए। और अब पंचायत के बेशर्म प्रतिनिधि और ब्लॉक के बेशर्म अधिकारी फिर वही गलती कर रहे। वही पुराने पाइप में नल फिट कर घर घर मे जल प्रदान करने की इनकी नीति साफ नही है। फिर से चंद्रशेखरपुर भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ जाए इसके लिए हमने काम रोक दिया गया है। और ठेकेदार खान जी का कहना है कि पुराने पाइप में जोड़ने के लिए राठिया सर phe ने कहा है। मतलब साफ है कि फिर से इतिहास दोहराया जा रहा भ्रष्टाचार का।
मगर अब ऐसा नही होगा। चाहे जेल जाना पड़े या लाठी कहानी पड़े या कोर्ट जाना पड़े मगर एडु में फिर से भ्रष्टाचार नही होने देंगे।
ठेकेदार ने कहा कि 2.5 किलोमीटर का पाइप कनेक्शन पास हुआ है जबकि यह 4000 मीटर याने 4 किलोमीटर का पाइप कनेक्शन नया लगाने का टेंडर हुआ है जिसमे 2.5 का काम करके 1.5 किलोमीटर की पाइप और राशि का आसानी से बंदरबांट किया जा सके। इससे साफ है कि phe के अधिकारी से लेकर ठेकेदार व पंचायत ये साभी की मिलीभगत से ये कार्य हो रहा।
वही नवल राठिया और ग्रामीणों की कहना है अगर फिर से उसी पुरानी पाइप में जोड़ने का कृत्य किया जाएगा तो हम चुप नही बैठेंगे। चाहे जो भी हो ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर में जो पास हुआ है 4000 मीटर से ऊपर नए पाइप लगाने का तो लगाना पड़ेगा। लापरवाही सहन नही की जाएगी।
इससे पहले जब सुरुआत में कार्य रोका गया था तो सरपंच महोदया के घर मे ठेकेदार द्वारा बताया गया था कि पूरा 4000 मीटर से ऊपर नया पाइप लगना है। पुराने पाइप का कोई मतलब नही। उसको या तो निकाल दो या रहने दो। मगर पूरे ग्राम में नए पाइप बिछाने हैं।
मगर उसके बावजूद उसी पाइप में कनेक्शन जोड़ना इनकी भ्रष्टाचार के साथ दादागिरी है।।
0 Comments