संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS) जिले में सट्टा पट्टी, जुआ जैसे खेल इन दिनों बड़े जोरों से चलने की खबर छाई हुई है,,, उसी बीच थाना बांकी मोगरा क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों से लगातार जुआ, सट्टा पट्टी, खेलने की शिकायत मिल रही थी , जिनपर लगाम कसने के लिए बांकी पुलिस द्वारा पातासाजी की जा रही थी, सांथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा इनके विरूद्ध करवाई करने का निर्देश दिया गया है,,।
आज दिनांक 20/01/22 को थाना बाकी मोगरा निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली की बनवारी साइड में सट्टा पट्टी खेला जा रहा है, सूचना मिलते ही तत्काल टीम रवाना कर दिया गया, टीम बनवारी साइड के मुख्य मार्ग पर दबिश दी और मौके से दो सटोरियों को नगद 2100 रुपए और सट्टा पट्टी की कागज के साथ पकड़ लिया बाकी सटोरिया भाग निकले ।
आरोपी
1/ छोटे लाल पिता अग्नू राम 35 वर्ष
2/ भरत लाल पिता केदारनाथ 61 वर्ष
पर जुआ एक्ट कायम कर करवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवम नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में अवैध कारोबारियों व जुआरियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जा रही है ।
0 Comments