73 वें गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा का हुआ सम्मान।
संवाददाता-जाहिर जुनजानि
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) जिला मुख्यालय बिलासपुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रशंसनीय कर्तव्य पालन के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
जिसमें पुराने लंबित अपराध व मर्ग के निराकरण के अपराधों के आरोपियो की पता साजी कर गिरफ्तारी कराने में सराहनीय कर्तव्य पालन के लिए कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इसमें कोटा थाने में मुस्तैदी से तैनात थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को सरहनीय कर्तव्य पालन के लिए सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि बेहतर पुलिसिंग के साथ मानवीय मूल्यों के अनुरूप लोगों की विविध रूपों में मदद करते रहते हैं । वह अपने आसपास सौंदर्यीकरण एवं खेलों के प्रति लोगों को प्रेरित करते हैं।
0 Comments