बिलासपुर(IBN-24NEWS) स्कूल के सामान बेच रहा हेडमास्टर पत्रकार और ग्रामीणों ने पकड़ा।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत धुमा सरपंच जानकारी दिया,मौके का फायदा उठाकर हेडमास्टर ने अपने ही स्कूल का सामान बेच रहा था।
उन्होंने मनोज कुमार अनंत हेटमास्टर को पकड़ लिया गया । मामला बिलासपुर जिला के कोटा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला इमलीपारा का है।
उन्हें ग्रामीणों स्कूल गेट पर ही पकड़ लिया। पहले तो प्रधान पाठक ने अपना धौंस दिखाना चाहा, लेकिन ग्रामीणो के तेवर के आगे वे जल्द ही नरम पड़ गए। इसकी जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। शिक्षा विभाग को अवगत कराया।
स्कूल के सामान को बेचने का बारे में नहीं दिया जानकारी, शनिवार को 10बजे इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला इमलीपारा
इसी दौरान किसी ग्रामीण की नजर उन पर पड़ गयी। इसके बाद ग्रामीण उनके विद्यालय से बाहर आने का इंतजार करने लगे।
स्कूल के लिए खरीद की गयी वस्तुओं कुर्सी, छुलला,बेंच रहाथा। पहले भी ऐसे कारनामा हैं
बच्चों को भी कई बार गाली गलौज करते हैं।उनका यह आचरण पूरी तरह गलत है।
इस प्रकरण में कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा को सूचना दिया गया। इस पूरे प्रकरण की जांच किया जाएगी।
0 Comments