संवाददाता-शालिनी कलिहारी
कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) दिनांक 18/1/22 दिन बुधवार को हरदी बाजार संवरा पारा में "चरामेती" फाउंडेशन के द्वारा जरुरत मंद बच्चों व महिलाओं, पुरुषों को स्वेटर और कंबल वितरण किया गया है।
इस सेवा को सफल बनाने में दिपक जायसवाल, महेंद्र टंडन, अनिल टंडन (जनपद सदस्य) राकेश टंडन (व्याख्याता) का विशेष योगदान रहा है, पुरे सेवा काल की आगवानी चरामेती फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रशांत महतो के दिशा-निर्देश पर संपन्न हुआ है।
0 Comments