महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लिया चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे ने .....।

शिकायत के चंद घंटों के बाद कार्यवाही को दिया अंजाम।35 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी....।



संवाददाता-जहीर जुनजानि


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे  लगातार कार्यवाही से जान एवं पहचाने जाते हैं ऐसा ही वाक्य कल देखने को मिला कंचनपुर की महिलाएं जो कि बेलगहना चौकी पहुंचकर अपनी शिकायत चौकी प्रभारी बेलगहना को अवगत कराया उन्होंने बताया कि कंचनपुर मैं कुछ लोगों के द्वारा अवैध महुआ शराब बनाई जा रही है जिसके कारण कंचनपुर में माहौल खराब हो रहा है वहां के युवा बच्चे नशे की लत की ओर बढ़ते जा रहे हैं इसलिए आपसे निवेदन है कि आप अवैध महुआ शराब बनाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें आवेदन लेने के तुरंत बाद चौकी प्रभारी दल बल के साथ कंचनपुर रवाना हुए और शिकायत के आधार पर अवैध महुआ शराब बनाने वाले लोगों पर कारवाही किया गया इस कार्यवाही में आरोपी देवकुमार धनुहार पिता शत्रुहन धनुहार उम्र 18 वर्ष साकिन कंचनपुर धनुहार मोहल्ला चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब जप्तकर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया इस कार्यवाही से महिलाओं में प्रसन्नता व्याप्त है उन्होंने चौकी प्रभारी को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments