कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) कोरबा जिला अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सुतर्रा पंचायत भवन में ग्रामसभा कर प्रभावित किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक एनएच मार्ग से प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान नहीं किया जाएगा तब तक किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
उक्त अवसर पर पाली तानाखार विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल पटवारी महेंद्र सिंह सरपंच मनोहर विंध्यराज ग्राम वन समिति के अध्यक्ष होरी विंध्य राज सचिव कुमारी ममता कश्यप ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के कर्मचारी पंच कृष्णा मरपची संतोष गौड़ एवं ग्रामीण कृपाल सिंह मरकाम गोलू जायसवाल रामू सूर्यवंशी रोहित मंगल सिंह मनमोहन विंध्यराज जोगेश्वर श्रीवास पप्पू गोड़ दुहन सिंह बंधन सिंह गीता प्रसाद रामदत्त सनी बलवान जुरखन श्रीवास एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments