सुतर्रा में शान से फहराया गया 73 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वज।



कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) कोरबा जिला अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा  के ग्राम पंचायत सुतर्रा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों में तिरंगा झंडा ध्वजारोहण  हर्षोल्लास के साथ किया गया सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल द्वारा प्राथमिक शाला प्रांगण में धनेश डिक सेना द्वारा हाईस्कूल परिसर में जित्तू डिकसेना द्वारा मिडिल स्कूल परिसर में ग्राम पंचायत सरपंच मनोहर विंध्य राज द्वारा पंचायत भवन परिसर में ध्वजारोहण किया गया ।


उक्त अवसर पर  ग्राम के पंच संतोष रथ कुंवर सचिव कुमारी ममता कश्यप गौठान समिति के अध्यक्ष राम सिंह ग्रामीण कृपाल सिंह मरकाम बलदेव सिंह अनु यादव ठंडा राम मुन्ना सावन सिंह बंधन सिंह रोहित अनंत कुमार फरीद खान एवं सभी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्राम प्रमुख उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments