एसईसीएल बुडबुड में नौकरी लगवाने के नाम पर 4.25 लाख की धोखा धडी....।


संवाददाता-साबिर अंसारी


कोरबा(IBN-24NEWS) बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर बाकी मोंगरा में रहने वाले पुष्पेंद्र साहू व ब्रिजभूषण साहू द्वारा एसईसीएल बुडबुड में नौकरी लगवा दूंगा करके 4 लाख 85 हजार रुपए ठगी करने का बांकी थाना में हुआ शिकायत दर्ज ।

 प्रार्थी देव प्रसाद साहू पिता दादू राम साहू बाकी साइड का ही रहने वाला।

 प्रार्थी देव प्रसाद साहू ने लिखित शिकायत में लिखा की पुष्पेंद्र साहू एवं बृजभूषण साहू ने एसईसीएल बुडबुड में नौकरी लगवा दूंगा करके प्रलोभन दिया और छल कपट से मुझसे 4 लाख 85 हजार रूपए नगदी लिया था और मेरे अन्य साथी प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, नरेश कुमार, दीपक कुमार, दिल चंद साहू से भी लगभग 25 लाख से ज्यादा ले चुका है।

पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा एसईसीएल बुडबुड थाना पाली में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर पैसा लेने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लीतेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बाकी मोगरा राजेश जांगडे, उप निरीक्षक माधव तिवारी द्वारा उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19/2022 धारा 420,34 भादवि थाना बांकी मोगरा में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगडे, उपनिरीक्षक माधव तिवारी आरक्षक राम गोपाल साहू , मदन जयसवाल, नरेश कुमार, लेख राम की भूमिका सराहनीय रही ।

Post a Comment

0 Comments