कुसमुंडा भिलाई बाजार रोड 15 दिन में मरम्मत नहीं, तो करेंगे भूख हड़ताल, दिया आवेदन....।


संवाददाता-साबिर अंसारी


कोरबा(IBN-24NEWS) युवा कांग्रेस जिला महासचिव नवीन कुकरेजा, युवा कांग्रेसी, व्यापारीगण द्वारा कुसमुंडा क्षेत्र के कबीर चौक, कुसमुंडा, भिलाई बाजार रोड के जर्जर सड़क को मरम्मत कराने को लेकर कोरबा कलेक्टर को आवेदन लिखा , साथ ही 15 दिन के भीतर मरम्मत का कार्य शुरू नही करने की स्थिति में युवा कांग्रेसी, व्यापारी गण, आम जन द्वारा होगी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल ।



युवा कांग्रेस के जिला महासचिव नवीन कुकरेजा  से ने बताया की इस सड़क की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है, रोड में भारी वाहन का आवागमन प्रतिदिन सैकड़ों के संख्या में होती है , जिसके वजह से सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है, दिनभर धूल के वजह से रहवासी, दुकानदार व आम जन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , आय दिन दुर्घटना होते रखती है, सड़क की ऐसी स्थिति बड़ी दुर्घटना को निमत्रण देने जैसा है ।

इससे पहले जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों द्वारा जर्जर सड़क को लेकर समस्याओं समस्याओं का निदान के लिए कोरबा कलेक्टर महोदय व एसईसीएल प्रबंधन को अवगत कराया गया था, जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था की जल्द ही मरम्मत की कार्य शुरू कर दी जाएगी, पर आज तक ना ही कोई सुविधा दी गई न ही कोई मरम्मत हुई।    इस बार 15 दिन के भीतर दिनांक 08/02/22 तक मरम्मत का कार्य शुरू नही कराया गया तो हम सब भूख हड़ताल करेंगे और उसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन और प्रबंधन की होगी ।

जहां सदस्यगण प्रवीन राठौड़, धनंजय दीवान, अनिल, अनूप, विक्की उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments