कटघोरा विधायक की उपस्थिति में 15-18 वर्ष बच्चों का किया गया कोविड-19 टीकाकरण आरंभ....।

 


संवाददाता-शालिनी कलिहारी


कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) आज हरदी बाजार शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मैं माननीय विधायक महोदय पुरुषोत्तम कंवर जी के उपस्थिति में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड19 टीकाकरण का आरंभ किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामशरण कंवर जी विधायक प्रतिनिधि रमेश अहिर जी हरदी बाजार के टीआई अभय बेस जी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एन के कंवर जी साला प्राचार्य प्रबंधक दिवाकर सर रेखा पात्रे जी डॉक्टर वर्मा जी ग्राम हरदी बाजार के सरपंच अनसूया कंवर जी पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर उपसरपंच गणेश राम जगत सीआरसी तरुण डिसेना जी लक्ष्मी बंजारे जी संतोष पोर्ते जी मयंक राठौर जी तारेस राठौर जी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments