कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा सहकारी समिति में अब तक लगभग 45 फ़ीसदी किसानों ने धान बिक्री कर चुका है, जिसमे से मोटा 18587, पतला 284सरना 726 क्विंटल चेतमा सहकारी समिति में कुल पंजीकृत किसान1054 हैं इस साल 260 नए किसान पंजीकृत हुए है, जिसमें से 517किसानों ने लगभग 3करोड़ 80लाख 26हजार 584रुपये का धान बेचा है,इन किसानों मे से कृषि कामकाज के लिए शासन से लिए गए 66 लाख 23हजार 646रुपये का ऋण भी वसूली जमा कर लिया है, रविवार से मौसम से परिवर्तन के कारण किसानों के चेहरे में चिंता की लकीरों कर दी है, बेमौसम बारिश ने एक बार फिर से धान खरीदी केंद्रों में समस्या खड़ी कर दी है, हालांकि बेमौसम बारिश को देखते हुए समिति द्वारा जरूरी व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली गई थी, धान उपार्जन केंद्र में धान को पक्के चबूतरो पर तिरपाल से ढक कर केप का कवर से सुरक्षित रखा गया हैजिन किसानों ने अभी तक धान नहीं बेचा है वे धान खरीदी का अंतिम दिन नजदीक होने के कारण हलकान हैं बढ़ते करोना के कारण धान उपार्जन केंद्र में भीड़ देखी जा सकती है, हालांकि करोना को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, बारिश की आशंका को देखते हुए चैतमा प्रबंधक केंद्र प्रभारी कमल दुबे द्वारा धान की सुरक्षा के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है थी, केंद्रों में धान सुरक्षित है समिति द्वारा ग्राम वार छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए उन्हे टोकन जारी कर रहे हैउपार्जन केंद्रों में धान बचने के लिए लगभग 20दिन का समय शेष रह गया हैं,अन्य जिलों के संक्रमण को देखते हुए अन्य सार्वजनिक स्थलों की तरह धान खरीदी केंद्र में भी खतरा मंडाराने लगा है,किसानों को अब जल्दी से धान बेच कर भुगतान पाने के साथ करोना संक्रमण की की चिंता सताने लगी है,उपार्जन केंद्रों में जितनी मात्रा में धान की आवक हो रही है उससे धान का उठाव भी सही तरीके से हो रहा है,उपार्जन केंद्र में बिना मास्क लगाए किसान अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है साथ ही समिति द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए किसानों को समझाया जा रहा है।
0 Comments