ग्राम पंचायत देवरी में देवरी क्रिकेट क्लब DCC क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ ....।

 



कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत देवरी में देवरी क्रिकेट क्लब DCC क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया कार्यकम के मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा कोरबा पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि हरनारायण यादव कृष्णा यादव राजीव साहू मोतीलाल यादव सुखदेव कंवर एवं देवरी क्रिकेट क्लब के संरक्षक व भाजपा कटघोरा मंडल महामंत्री  महावीर यादव कार्यक्रम के संयोजक शिवलाल कंवर, की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया मंचस्थ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया पहला मैच देवरी इलेवन vs कोराई इलेवन के मध्य खेला गया मुख्य अतिथि की आसंदी से दीपक जायसवाल ने श्रीफल तोड़कर व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेल भावना के साथ खेलने कि बात कहते हुए जीवन में खेलों के महत्व को बताया खेलों का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है इससे शारीरिक मानसिक के साथ-साथ भाईचारा आपसी समन्वय की भावना को बढ़ावा मिलता है साथ ही मनोरंजन व गांव का भी नाम रोशन होता है निश्चित तौर पर ग्राम पंचायत देवरी भविष्य में भी क्रिकेट जगत में अपना कीर्तिमान स्थापित करेगा। क्रिकेट क्लब के संरक्षक भाजपा नेता महावीर यादव ने कहा कि देवरी सहित आसपास के सभी खिलाड़ी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यह सब हमारी ग्राम पंचायत देवरी क्रिकेट क्लब आयोजन टीम के सदस्यों का पूर्ण सहयोग योगदान है साथ ही आने वाले समय में देवरी ग्राम पहचान की मोहताज नहीं रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीसीसी के कप्तान रोशन कंवर उप कप्तान गौतम दास व आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश साहू सहित समस्त ग्रामवासी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments