चैतमा धान उपार्जन केंद्र में विधि विधान से कांटा तराजू की पूजा अर्चना कर किया गया धान खरीदी शुभारंभ....।

 



कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के धान उत्पादक किसानों के लिए 1 दिसंबर बुधवार का दिन किसी उत्सव से कम नहीं था क्योंकि इस दिन से न्यूनतम समर्थन मूल्य(एम एस पी ) पर सरकारी धान खरीदी शुरू हो गई,  समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 30 जनवरी 2022 तक चलेगा, धान की फसलतैयार होने के बाद से किसानों का इसका बेसब्री से इंतजार रहता है इस बार शासन द्वारा निर्धारित कामन धान 1940 रुपया, 1960 रुपया ग्रेड ए धान, 1870 रुपया मक्का की दर से शासन खरीदी करेगी, बाकी बची राशि  राजीव किसान न्यास योजना के तहत किसानों को दी जाएगी, चैतमा सहकारी समिति  मे भी बुधवार को विधि विधान से कांटा तराजू को पूजा कर शुभारंभ किया गया, चैतमा सहकारी समिति के अंतर्गत 16ग्राम पंचायत आते हैं, जिसमें 1054पंजीकृत किसान हैं,इस साल 260 किसानों ने अपना नया पंजीयन कराया है, चैतमा सहकारी समिति में 30,000 बारदाना अभी उपलब्ध है, धान खरीदी महापर्व के शुभारंभ में चौकी प्रभारी इंद्रनाथ नायक,  सरपंच विपत्ति बाई पारसे, अमरनाथ केवर्त, पंच डीके आदिले, हेमंत नागदेव, हेमंत यादव, अब्दुल अजीज खान, कल्याण दास, शीतल शर्मा, मनहरण नागदेव  के अलावा शाखा प्रबंधक कमल दुबे, पटवारी और किसान भाई बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments