कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कटघोरा की शुक्रवार को सुजान सिंह उइके को अध्यक्षता में बैठक रखा गया था। जिनमें मुख्य अतिथि रविशरण पाल सिंह ओरकेरा(अध्यक्ष युमो हरदी बाजार), अनुप सिंह मरावी (अध्यक्ष कटघोरा) एवं गोगपा कटघोरा के पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में गोगपा कटकारा विस्तार का चर्चा करते हुए शिव कुमार उईके जी और बाबू राम उइके जी को गोगपा कटघोरा की संगठन मंत्री बनाया गया । इस बैठक संगठन को मजबूत करते हुए 2023 में विधायक बनाने के लिए अहम निर्णय लिया गया। बैठक गुलाब सिंह पोर्ते (सलाहकार), महेश मरावी (सलाहकार), राम खिलावन (किसान मोर्चा अध्यक्ष) मंगल सिंह (उपाध्यक्ष किसान मोर्चा), चन्द्रपाल सिंह (कार्यकारणी सदस्य), एवं गोगपा के सदस्य उपस्थित थे ।
0 Comments