बेलटीकरी में बिजली खराब होने से मचा हाहाकार,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने मांग की....।

 



कोरबा/दीपका गेवरा(IBN-24NEWS)भूविस्थापित ग्राम बेलटीकरी में  बिजली समस्या को लेकर मचा हाहाकर से निजात दिलाने भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी राजेश यादव ने सुचारू रूप से सुव्यवस्थित करने मुख्य महाप्रबंधक दीपका  से मांग की है।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बेलटीकरी एस ई सी एल दीपका प्रोजेक्ट का गोद ग्राम है जिसमें  बिजली का केबल पिछले 3-4 दिनों से जल गया है जिसके कारण बिजली व्यवस्था पूरी  तरह से चरमरा गई है।जिसके कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ है।बिजली समस्या से पेयजल आपूर्ति नही होने से जनजीवन त्राहि-त्राहि हैं।विद्यार्थियों को तथा गृहणी को बहुत समस्या उतपन्न हो रहा है। बिजली समस्या को लेकर मुख्यमहाप्रबन्धक दीपका प्रोजेक्ट से  प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी श्री यादव ने  शीघ्रता से बिजली व्यवस्था दुरुस्त  करने की मांग की है।यदि शीघ्रता से बिजली व्यवस्था नही होता है तो मजबूरन हमे आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।हमें आशा है जन मानस का तकलीफ को समझते हुए एस ई सी एल के अधिकारियों  बिजली समस्या का निराकरण शीघ्रता से करेंगे।

Post a Comment

0 Comments