अध्यक्ष चुनाव में लक्ष्मण डिकसेना एवं बीट गार्ड शिवप्रसाद कंवर पर सांठगांठ का आरोप।




कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन मैं पहुंचकर वन मंडल कटघोरा अंतर्गत जड़गा रेंज  के बीट गार्ड शिवप्रसाद कंवर एवं उनके साथियों पर वन समिति लखनपुर के अध्यक्ष चुनाव मैं लक्ष्मण डिकसेना से सांठगांठ कर निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का बहिष्कार करते हुए पुनः चुनाव एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।


 


ग्रामीणों का कहना है कि बीट गार्ड शिवप्रसाद कंवर एवं उनके साथियों द्वारा केवल 15 से 20 लोग की उपस्थिति में लक्ष्मण डिकसेना से सांठगांठ कर निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है जबकि 11 ग्रामीण वन समिति के कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं इस प्रकार वहां ग्रामीणों की उपस्थिति बिल्कुल नहीं थी जो भी उपस्थिति थी वह केवल वन समिति के पदाधिकारियों की रही ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के साथ पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा वन मंडल अधिकारी कटघोरा जड़गा रेंजर एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल से मुलाकात कर शिकायत की गई है शिकायत करने वाले लखनपुर ग्राम समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव जी उपसरपंच मनोज नागवंशी दादूराम गुप्ता शंकर नागवंशी संतराम नागवंशी गोकुल यादव एवं भारी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments