बेमौसम बारिश बना किसानों के लिए आफत......।




 कोरबा(IBN-24NEWS) कड़कड़ाती ठंड, बेमौसम बारिश ने लोगों के सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, इस मौसम की सबसे बुरी मार किसानों पर पड़ी है. जिन किसानों ने मुनाफे की उम्मीद से दलहन मे अरहर, बटरा, तीवरा और साथ मे सब्जियों की खेती की थी. उन्हें इस मौसम ने निराश कर दिया है.  इस बेमौसम बरसात ने किसानों ने सबसे ज्यादा आलू, , टमाटर, गोभी और पत्ता गोभी, सेम, धनिया जैसी फसलों फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है, किसानों के खेतों में लगे उपरोक्त फसलें   एक-दो हफ्ते में तैयार होने वाले हैं, लेकिन बारिश और पाला की वजह से उनमें कीड़े लगने और सड़ने का खतरा पैदा हो गया है. सबसे ज्यादा टमाटर की फसल लेने वाले किसानों के लिए यह बरसात नुकसानदेह साबित हो सकती है, किसानों ने बताया कि बेमौसम  बरसात की वजह से फसलों में कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है।

सर्दियों के मौसम में बारिश के कारण खेतों में लगे पौधों में कई तरह के रोग लगने की संभावना रहती है जिनमें सरसों की फसल में चेपा कीट लगने की संभावना बढ़ गई है. वहीं चने मटर बटरा की फसल में छेदक कीट का प्रकोप शुरू हो होने की संभावना है.टमाटर में फल छेदक जैसे कीटों का प्रकोप बढ़ गया है हालांकि क्षेत्र के किसानों को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है, फिर भी बरसात के वजह से आंशिक  नुकसान की संभावना है, इसी तरह सहकारी समिति में शाखा प्रबंधक के चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण धान को बड़ी मशक्कत से सुरक्षित रखा गया.,मौसम के खराबी के कारण  छोटे किसान जो धान उपार्जन केन्द्र धान लेकर आए उनका धान खरीदा गया,कल आचानक मौसम खराब एवं एकाएक बारिश होने पर धान को ढककर सुरक्षित किया गया परंतु हवा के दबाव के कारण तालपतरी उड़ने से थोड़ा परेशानी हुई  परन्तु  धान की सुरक्षा पर सभी कर्मचारी पानी मे भीगते हुए धान को भीगने से बचाया आज मौसम खराब होने से,आज भी किसानों ने धान उपार्जन केन्द्र तक कुछ ही किसानों ने धान लाया जिनका धान तौलकर सुरक्षित तालपतरी ढका गया।

Post a Comment

0 Comments