ग्राम रंजना में अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस एवं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया....।

 




कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS)गोडवाना स्टूडेंट यूनियन ग्रामीण ईकाई रंजना के तत्वाधान में 10 दिसम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र, अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस और गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन स्थापना दिवस  अमीषा मरकाम ( उपाध्यक्ष रंजना) की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि ममता मरकाम (सरपंच-रंजना) में तिलवारीपारा ग्राम पंचायत रंजना में बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया । इस बलिदान दिवस में सर्वप्रथम गांव की बैगा एवं सभी अतिथियों, तिलवारीपारा के समस्त उपस्थित  लोगों के द्वारा अमर शहीर वीर नारायण सिंह को माल्यार्पण कर पीला चांवल से तिलक लगाकर पुरे श्रद्धामय से नमन किया । अतिथियों द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी इतिहास वीरता, साहस, सोनाखान क्षेत्र में नरभक्षी शेर से भयभीत लोगो की बचाया,अंग्रेजो के विरुद्ध लड़ाई जंग छेड़ना, उनकी वीर गाथाओं को विस्तारपूर्वक बताया । गोंडवाना स्टूडेन्ट यूनियन के स्थापना दिवस पर GSU के उद्देश्यों को बताया गया । छात्र हमारे भविष्य है । विधार्थीयों की सर्वगीण विकास शिक्षा के क्षेत्र, आर्थिक, समाजिक, राजनितिक, धार्मिक, व्यवसायिक सभी क्षेत्रो सुदृढ संबल बनाने के संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दिए गए और  गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन  सास्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुति किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जी एस राजन,राम पोर्ते ,लया हिमानी नेटी, छत्तर सिंह पोर्ते(महामंत्री महासभा तिवरता)बंशीलाल श्रोते (पंच वार्ड क्रमक12 रंजना) उर्मिला यादव(पंच वार्ड क्रमांक13 रंजना) अनिता पोर्ते(पंच वार्ड क्रमांक14रंजना) रामरतन मरकाम(पंच वार्ड क्रमांक16 रंजना) रमा बाई पोर्ते(पंच वार्ड क्रमांक17) कल्याणी जगत, पंचराम पोर्ते ,सीताराम मरकाम,रामभज जगत (गो.ग. पा.जिला युवा मोर्चा कोरबा महामंत्री),महेश सिंह(गो.ग.पा.जिला युवा मोर्चा कोरबा संगठन मंत्री) जवाहर,बलवान सिंह यादव, छत्तर सिंह,संतोषसिंह,मनहर सिंह पावले, केशव मरकाम,अनूप मरावी (गो.ग.पा.ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा),इन्दल सिंह श्याम, खेलन यादव, हरिपाल कमरो, नरेद्र कमरों, रामकुमार मरकाम (कार्यक्रम संयोजक) सरिता ओरकेरा,सागर मरावी, राजू उइके, तिलवारीपारा के समस्त मातृशक्ति पितृशक्ति सहित बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments