कोरबा/पाली(IBN-24NEWS)जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगानाला में महामाया क्रिकेट क्लब के ग्रुप के सभी ने उत्सुकता दिखाई और एकता का प्रतीक दिया मैच का शुभारंभ के लिए ग्राम के सरपंच पत्रिका खुरसेंगा,कलीराम, बलिराम, जानसिन्ह, के द्वारा किया गया ग्राम के सरपंच पत्रिका खुरसेंगा ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जिसमें अध्यक्ष-ओम प्रकाश सचिव-मलिंगा कोषाध्यक्ष-लक्ष्मी नारायण उपाध्यक्ष-महादेव लक्ष्मीकांत, पुरुषोत्तम, लव कुमार, छोटेलाल, प्रशांत, संजू ,रमाकांत, रूप सिंह, भरत ,दीपेशवर, सुकलाल, शत्रुघ्न, गोलू पटेल, करण, रामनारायण, एवं अन्य खिलाड़ी प्रतिभागी मैदान में उपस्थित रहे!
0 Comments